Home मनोरंजन KGF 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, 1 हफ्ते में 250 करोड़ से...

KGF 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, 1 हफ्ते में 250 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली बनी पहली फिल्म

Advertisements

डेस्क: फ़िल्म KGF चैप्टर 2 ने भारतीय सिनेमा की दुनियां में एक नया रच दिया है. कर्नाटक के कोलार गोल्ड माइंस की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसके इस कारनामे ने फ़िल्मी दुनियां के पंडितों की बोलती बंद कर दी है.

जबरदस्त अभिनय और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ लोगों के दिलों पर लगातार राज कर रही है. फ़िल्म के ट्रेलर आउट होते ही दर्शकों में फ़िल्म को को जल्द से जल्द रिलीज होने की बेताबी बढ़ गई थी. केवल अडवांस बुकिंग से ही फ़िल्म ने ₹65 करोड़ का व्यापार कर लिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साथ ही, फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही ₹135 करोड़ अपने खाते में जोड़ लिए थे.

इतना ही नही, इस फ़िल्म की बढ़ती पॉपुलेरिटी को देखते हुए कई जगहों पर तो फ़िल्म का मिडनाइट शो तक चलाया गया था. फ़िल्म के प्रति लोगों का प्यार और आकर्षण के कारण इस फ़िल्म ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 1 हफ्ते में ₹270 करोड़ की कमाई कर भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया है. इसी के साथ फ़िल्म ‘KGF चैप्टर 2’ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की पहली फ़िल्म बन गई है जिसने महज़ 1 हफ्ते में ₹250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

इसके साथ फ़िल्म ने एक अन्य रिकॉर्ड भी तोडा है. फ़िल्म की वर्ल्डवाइड कमाई महज़ 1 हफ्ते में ही ₹700 करोड़ हो चुकी है. दुनिया भर से इस फ़िल्म को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. देश-विदेश में इस फ़िल्म का एक क्रेज़ सा छा गया है. इतने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ने के साथ ही फ़िल्म अब 1 हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट में प्रथम स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बाहुबली 2, तीसरे पर वॉर, चौथे पर सुल्तान और पाँचवे पर टाइगर जिंदा है.

दरअसल, फ़िल्म ‘KGF का पहला पार्ट 2018 में रिलीज़ हुआ था, और उस वक़्त भी यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फ़िल्म की कहानी एक रॉकी नाम के लड़के की कहानी पर आधारित है, जो बचपन से अनाथ है. फ़िल्म ‘KGF’ में दिखाया गया है कि कैसे वो गरीबी से उठकर कोलार गोल्ड फील्ड्स यानी KGF के सोने की खदान का राजा बन जाता है. फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं. फ़िल्म में मुख्य किरदार यश, प्रकाश राज, ईश्वरी राव, राव रमेश, संजय दत्त और रवीना टंडन ने निभाए हैं.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version