होमराज्यझारखंडझुमरी तिलैया नगर परिषद ने चलाया पॉलिथीन चेकिंग अभियान

Latest Posts

झुमरी तिलैया नगर परिषद ने चलाया पॉलिथीन चेकिंग अभियान

KODERMA: एक जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद सरकार के द्वारा विभिन्न माध्यमों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता चलाया जा रहा है. सोमवार की दोपहर नगर परिषद झुमरी तलैया के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान नप के ईओ विनीत कुमार द्वारा 4 दुकानदारों से 4 हजार रुपये जुर्माना के रुप में वसूला गया. जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर थैला यूज करनवाले दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. झंडा चौक पूजा भंडार गली हटिया रोड स्टेशन रोड समेत अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जांच की गई.

इस दौरान हटिया रोड में देव पूजा भंडार पर 1000 रुपये, माइका गली में भारत भंडार पर 1000 रुपये, हटिया रोड में अंशु कुमार के प्रतिष्ठान पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 13 केजी 700 ग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया.मौके पर नगर प्रशासक विनीत कुमार ने लोगों से कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें. इससे पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन पर भी बुरा असर होता है. प्लास्टिक के जगह लोग जूट या कपड़े से बने थैले को अपने दिनचर्या में शामिल करें. मौके पर सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, सफाई निरीक्षक राजू राम, नगर परिषद के कर्मी दुलारचंद यादव समेत तिलैया थाना की पुलिस मौजूद थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading