होमखबरखेल की दुनियां में बढ़ा भारत का कद, 25 वर्ष बाद मुंबई...

Latest Posts

खेल की दुनियां में बढ़ा भारत का कद, 25 वर्ष बाद मुंबई में होस्ट किया जायेगा 2023 IOC ओलिंपिक सेशन

डेस्क: वर्ष 2023 IOC सेशन होस्ट करने के लिए आयोजित की गई वोटिंग के दौरान भारत ने बिड अपने नाम कर लिया है. सपनों का शहर कहा जाने वाले मुम्बई में 2023 का इंटरनेशनल ओलिंपिक सेशन का आयोजन होगा.

बता दे, कि यह वोटिंग 2023 के IOC सेशन के होस्ट नेशन के चुनने पर था. जिसमें कुल 82 IOC मेंबर्स ने वोट किया. 75 मेंबर्स ने भारत के पक्ष में वोट किया, 1 मेंबर ने भारत के विरुद्ध वोट किया, वहीं 6 मेंबर्स ने वोट नहीं किया. IOC का सेशन एक जनरल मीटिंग होती है जिसमें सारे IOC मेंबर्स मौजूद रहते हैं. यह IOC का सुप्रीम भाग होता है, जिसका निर्णय अंतिम और मान्य होता है.

यह सेशन 2023 में मुम्बई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा. मई-जून 2023 के आसपास होने वाले इस IOC सेशन में 2030 के विंटर ओलिंपिक के होस्ट सिटी को चुनने की प्रक्रिया होगी. इसके पहले भारत ने 1983 में नई दिल्ली में IOC सेशन को होस्ट किया गया था.

इस अनाउंसमेंट के होते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया इसपर आयी है. उन्होंने कहा कि इस इवेंट के मुम्बई में होना न केवल मुम्बई व देश के लिए गर्व की बात है, बल्कि इससे भारत स्पोर्ट्स की फील्ड में और तरक्की करता दिखेगा. उन्होंने IOC मेंबर नीता अंबानी को भी उनके योगदान और मुम्बई में 2023 का IOC सेशन बुलवाने के लिए धन्यवाद किया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading