होमखेलNational Sports Day के अवसर पर देवघर में हुआ साईक्लोथॉन का आयोजन

Latest Posts

National Sports Day के अवसर पर देवघर में हुआ साईक्लोथॉन का आयोजन

DEOGHAR: नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) के अवसर पर रविवार को भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट इनिशिएटिव के तहत अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की 500 से भी अधिक शाखाओं द्वारा साईक्लोथॉन का आयोजन किया.

देवघर में भी मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा एवं संकल्प शाखा द्वारा साईक्लोथॉन का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयुवर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस रैली के आयोजन में देवघर जिला साइक्लिंग संघ से मान्यता प्राप्त डीएसए और जिला ओलंपिक संघ ने भी भरपूर योगदान दिया. रविवार सुबह 5:30 बजे जिला खेल प्राधिकरण के नवीन शर्मा, कृष्ण वर्णवाल और राकेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर साईक्लोथॉन की शुरुआत की. इसमें 156 लोगों ने हिस्सा लिया. साईक्लोथॉन सत्संग आश्रम गेट से शुरू हुई और शंख मोड़, सुभाष चौक, बाजला चौक क्रॉस करते हुए संकल्प शाखा कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुई.

इस इवेंट के आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा के अध्यक्ष अशोक डालमिया एवं संकल्प शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्रवण बथवाल उपस्थित थे. वहीं, साईक्लोथॉन में पार्टिसिपेट करने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को जिला खेल प्राधिकरण के पदाधिकारीगण और अशोक डालमिया, शिव सर्राफ और श्रवण बथवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान सिग्नेचर कम्पैन भी चलाया गया, जिसमें पार्टिसिपेंट्स और वहां मौजूद लोगों ने सिग्नेचर किया. साईक्लोथॉन को सफल बनाने में देवघर शाखा अध्यक्ष अनुज धानुका, सचिव केशव चोखानी, कोषाध्यक्ष साकेत छावछरिया, संकल्प शाखा की अध्यक्ष आरती शर्मा, सचिव ईशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के अतिरिक्त नीतू बजाज, शालू मुंधड़ा, रोशनी गुप्ता, निशा बथवाल, ऋतु श्राॅफ, पंकज भालोटिया, अमित छावछरिया, हर्ष जगनानी, विवेक टिबड़ेवाल, अंशु बंका, निहित टमकोरिया, अलोक अग्रवाल, प्रकाश लाठ, रोहित सुल्तानिया, रवि घीड़िया, दीपक बजाज, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज बजाज सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी जानकारियां मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी रोहित सुल्तानिया द्वारा दी गई.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading