होमखेलDeoghar: मैराथन का हुआ आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह

Latest Posts

Deoghar: मैराथन का हुआ आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह

deoghar,

DEOGHAR: रविवार को मारवाड़ी युवा मंच संकल्प शाखा, बाबाधाम इनरव्हील क्लब और अनिरुद्ध फिटनेस क्लब द्व्रारा 3 किलोमीटर लम्बी दूरी वाले मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में 15-30 और 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के उम्र के महिला व पुरुषों ने भाग लिया.

मैराथन मारवाड़ी युवा मंच कार्यालय से शुरू हुआ और बाजला चौक होते हुए वहीं पर आकर समाप्त हो गया. देवघर के ट्रैफिक डीएसपी आलोक रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई.

इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी के अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में अशोक डालमिया, शिव सर्राफ, रीता चौरसिया एवं ममता गुप्ता भी उपस्थित थीं. 15-30 आयुवर्ग में पुरुषों में क्रमशः गौतम कुमार, पवन कुमार और अमन कुमार और महिलाओं में तारा कुमारी, फूल कुमारी और अंजली कुमारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया. वहीं, 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पुरुषों में क्रमशः डॉ सुबोध, पीयूष जायसवाल और अशोक डालमिया एवं महिलाओं में रितु सुल्तानिया, संध्या और हर्षा बथवाल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया.

इस अवसर पर उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी अलोक कुमार ने मैराथन के आयोजकों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक अच्छा कदम बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प शाखा की अध्यक्ष आरती शर्मा, बाबाधाम इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नूपुर बाजला और फिटनेस क्लब के हेड आलोक चेतन समेत प्रियंका मोहनिया, नीतू बजाज, ईशू गुप्ता, निशा बथवाल, आकांक्षा बाजला, सोनी खेतान, अर्चना भगत, सारिका अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading