होमक्राइमDeoghar: हिंदी विद्यापीठ में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का श'व संदिग्ध परिथितियों में...

Latest Posts

Deoghar: हिंदी विद्यापीठ में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का श’व संदिग्ध परिथितियों में दफ्तर में फं’दे लटकता, बरामद हुआ, शुरू हुई जांच

deoghar
दफ्तर के बाहर जमा लोगों की भीड़

DEOGHAR: बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में देवघर स्थित हिंदी विद्यापीठ में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर का शव कार्यालय में फं’दे से ल’टकते हुए मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

कंप्यूटर ऑपरेटर का नाम आशुतोष भारती था. वह पिछले 15 वर्षों से हिंदी विद्यापीठ में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. ऑफिस में श’व के होने की सूचना गार्ड द्वारा पुलिस को दी गई. उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह जब उसने दफ्तर का दरवाजा खोला तो आशुतोष भारती का श’व फं’दे से झूलता हुआ देखा.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. शव को फं’दे से उतरा गया और सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मौके से एक सु’साइड नोट भी बरामद किया है. जांच के क्रम में पता चला कि मृतक अक्सर ऑफिस में ओवर टाइम वर्क किया करते थे और देर रात तक दफ्तर में रूकते थे.

बहरहाल, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक के परिजनों ने इसे ह’त्या का मामला बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. इस सु’साइड में कई पेंच हैं. मृतक की बॉडी पंखे से नायलोन की रस्सी से लट’कते हुए पाई गई. उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे. अब सवाल यह है कि सु’साइड करने वाला शख्स अपने हाथों को कैसे बांध सकता है? वहीं, मृतक की बॉडी लगभग फर्श को छू रही थी.

मौके पर पहुंचे देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि पुलिस सु’साइड और ह’त्या दोनों ही एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. मृतक की आसमयिक मौत से परिजन काफी सदमें में हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading