होमताज़ा खबरकोसी नदी में पलटी नाव, 4 लोग हुए लापता, 6 को सुरक्षित...

Latest Posts

कोसी नदी में पलटी नाव, 4 लोग हुए लापता, 6 को सुरक्षित निकाला गया

नवगछिया: नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित मंदरौनी शिव मंदिर घाट के पास हवा के दबाव और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से एक नाव के कोसी नदी में पलट गई है. नाव में सवार 10 लोगों में चार के लापता होने की सूचना है.

मिली जानकारी के अनुसार नाव में सवार सभी लोग दूध व्यवसायी थे. सभी दूध का संग्रह करने कोसी नदी के दूसरे किनारे पर बसी बस्तियों में गए थे. जब वे दूध संग्रह करके लौट रहे थे तभी क्षमता से अधिक भार होने के साथ ही हवा के दबाव के कारण नाव नदी में पलट गयी. नाव को डूबता देख किनारे पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

नाव पर सवार छेदी यादव जो खुद से तैरकर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि रंगरा के भवानीपुर निवासी महेश्वरी यादव, सहोरा निवासी मेदी यादव और साधोपुर निवासी सुमित यादव के अलावा ही एक अन्य की व्यक्ति लापता है. लापता व्यक्तियों की खोज चल रही है. हालांकि, एसडीएआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया.

घटना की सूचना मिलते ही रंगरा के सीओ आशीष कुमार मौके पर पहुंच गए थे. इधर, थानाध्यक्ष महताब खान भी एसआई ओमप्रकाश आर्या सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक लापता लोगों को का शव नहीं निकाला जा सका था. रंगरा सीओ आशीष कुमार ने नाव के डूबने और लोगों के लापता होने की पुष्टि की है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading