होमताज़ा खबरबकाये का भुगतान नहीं होने के कारण नाविकों ने नाव चलाने से...

Latest Posts

बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण नाविकों ने नाव चलाने से किया इंकार, गांव बने टापू

नवगछिया: कोसी के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के कारण नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत में स्थित कई गांवों में बाढ़ के पानी के घुस जाने के कारण आवागमन ठप्प पड़ गया है. लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. कदवा के बेलसंडी गांव के लोगों का कहना है कि आवागमन की सुविधा बहाल करने के लिए स्थानीय प्रशासन से लोगों ने नाव की मांग की थी लेकिन अब तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

गांव के निवासी बावन अली ने बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान स्थानीय प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था की गई थी लेकिन नाविकों को अब उनके मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया है. इसीलिए कोई भी नाविक इसबार नाव चलाने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. इस बात की पुष्टि बेलसंडी निवासी लक्ष्मण ऋषिदेव ने भी की. उन्होंने ने भी कहा कि मेहनताने का भुगतान नहीं होने के कारण नावकों ने नाव चलाने से इंकार कर दिया है.

आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण बीमार लोगों के इलाज के साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लक्ष्मण ऋषिदेव ने बताया कि नाव उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर वे और गांव के कुछ अन्य लोग सीओ से मिले थे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कदवा पंचायत के कई अन्य गांव भी बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है लेकिन उन्हें अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading