होमक्राइमबांका के नवटोलिया में मदरसा में हुए विस्फोट मामले में पुलिस अभी...

Latest Posts

बांका के नवटोलिया में मदरसा में हुए विस्फोट मामले में पुलिस अभी तक साक्ष्य से दूर

बांका: मंगलवार को बांका के नवटोलिया में मदरसे में हुए भीषण बम बिस्फोट के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.आज भागलपुर जोन के डीआईजी सुजीत कुमार ने नवटोलिया पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

गांव में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है. गांव के सभी पुरुष फिलहाल गांव छोड़कर जा चुके हैं. बताते चलें कि मंगलवार को बांका के नवटोलिया स्थित मदरसा में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें मदरसे की इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई थी. मलवे के नीचे दबकर मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल मोबिन की मौत हो गई थी. वे झारखण्ड के सारठ ब्लॉक के निवासी थे.

विस्फोट काफी जोरदार था. विस्फोटक में किस केमिकल का इतेमाल हुआ था. वह मदरसे में क्यों रखा गया था. उसे किसने रखा था. इसके पीछे की योजना क्या थी आदि सभी सवालों का पता पुलिस लगा रही है. विस्फोटक के सम्बन्ध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.मंगलवार को फोरेंसिक टीम के हेड सर्वेशोत्तम कुमार ने बताया था कि बम धमाके की इंटेंसिटी का पता वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद ही लगाया जा सकेगा.

वहीं, आज घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना से जुडी सभी संभावित बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही घटना के कारणों और उससे जुड़े लोगों का पता लगा लिया जायेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Discover more from Hello Jharkhand

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading